प्रतिनिधि, शेरघाटी. शेरघाटी थाने की पुलिस ने घाघर गांव के समीप बुढ़िया नदी के किनारे अवैध रूप से बालू खनन में दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की. इस दौरान ट्रैक्टर पर अवैध रूप से बालू लोड पाया गया. पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गये. अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध खनन और बालू तस्करी पर रोक लगाने के लिए की गयी है. जब्त दोनों ट्रैक्टर को थाने लाकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पुलिस फरार ट्रैक्टर चालकों की पहचान में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

