17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो हजार फलदार पौधों का किया गया वितरण

प्रखंड के दुआरी गांव में सीडब्लूएस संस्था की पहल पर उद्यान विभाग के द्वारा 19 एकड़ जमीन पर लेमन ग्रास व फलदार पौधे लगाकर 19 महिला किसानों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया गया है.

बांकेबाजार. प्रखंड के दुआरी गांव में सीडब्लूएस संस्था की पहल पर उद्यान विभाग के द्वारा 19 एकड़ जमीन पर लेमन ग्रास व फलदार पौधे लगाकर 19 महिला किसानों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया गया है. इसके लिए महिला किसान भी लगातार मेहनत कर रही हैं. इस खेती के लिए उद्यान विभाग द्वारा दुआरी में तीन बोरिंग व टपक सिंचाई प्रणाली द्वारा सिंचाई की व्यवस्था की गयी है. इसी क्रम में शनिवार को दुआरी गांव में जिला उद्यान पदाधिकारी तबस्सुम परवीन व प्रखंड उद्यान पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने दुआरी गांव का भ्रमण भ्रमण किया. साथ ही लेमन ग्रास की खेती का जायजा लिया. महिला किसान संगठन के सदस्यों के बीच 2000 फलदार पौधे आंवला, नींबू, बेर, अमरूद का वितरण कर जिला उद्यान पदाधिकारी के द्वारा पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसके अलावा महिला किसान समूह के सदस्यों को लेमन ग्रास की खेती व पौधरोपण से होने वाले लाभ और गांव में ही रोजगार कर कैसे आत्मनिर्भर बन सकती हैं. इस बिंदु पर विस्तार से पर प्रकाश डाला गया. साथ ही सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं पर भी चर्चा की गयी. कार्यक्रम में सीडब्ल्यूएस के प्रखंड समन्वयक राम लखन प्रसाद, सोनम कुमारी, समता कुमारी के अलावा दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel