गया जी. रामपुर थाने की पुलिस ने सिकरिया मोड़ बस स्टैंड के पास से 750 ग्राम हेरोइन के साथ उत्तर प्रदेश के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 11,200 रुपये नकद, रेलवे टिकट, एटीएम कार्ड, दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड और एक बैंक खाता नंबर भी बरामद किया है. मामले की जानकारी देते हुए रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अमेठी जिले के बाजार सुकुल थाना क्षेत्र के सरैया पीर जादा आशीपुर मुसाफिरखाना निवासी शौलत रसूल और बाराबंकी जिले के कोठी थाना क्षेत्र के कुसुंभी गांव निवासी मोहम्मद हलीम उर्फ मोनू के रूप में हुई है. एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि सिकरिया मोड़ के पास मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है. सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती के नेतृत्व में गठित विशेष टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, दोनों तस्कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी ली, जिसमें हेरोइन समेत अन्य सामान बरामद हुए. पुलिस ने दारोगा के बयान पर रामपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही मामले की गहराई से जांच की जा रही है कि हेरोइन कहां से लायी गयी और कहां ले जायी जा रही थी. पुलिस ने बरामद मोबाइल फोन का सीडीआर भी निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि पूरे गिरोह का खुलासा हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है