एएसपी ने जीटी रोड के किनारे यार्ड में की छापेमारी
प्रतिनिधि, शेरघाटी.
शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने सोमवार को हमजापुर में जीटी रोड के किनारे स्थित एक यार्ड में छापेमारी की है. इस दौरान करीब 25 की संख्या में गाड़ियां भी जब्त की गयी हैं. साथ ही यार्ड को सील कर दिया गया है. एएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां गाड़ियों का इंजन अदल-बदलकर हेरा-फेरी का कार्य किया जाता है. सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर यार्ड में खड़े वाहनों की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस दौरान करीब 25 ट्रकों सहित अन्य वाहनों जब्त किया है. जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जायेगी. उन्होंने कहा कि दो गाड़ियां बाबा मोटर्स के पास से जब्त की गयी हैं. सभी गाड़ियों के कागजात की जांच की जा रही है. एएसपी ने बताया कि कई लोगों ने गाड़ियों का इंजन अदल-बदल कर उसे सेल करने की शिकायत पुलिस से की थी. इसके बाद कार्रवाई की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

