गुरुआ. गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजीव नंदन दांगी की द्वितीय पुण्यतिथि शुक्रवार को श्रद्धा और भावनाओं के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर उनकी पत्नी भाजपा नेत्री रुपम सिन्हा दांगी, पुत्र राहुल अरकाशमन, दामाद आयुष प्रकाश, पुत्री अंतरा अरकोपल और आदिति अंबालिका सहित परिजनों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में पूर्व विधायक गनोरी बाबू के पुत्र समेत विठ्ठल, सुवेंदर कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सभी ने उनके समाजसेवा और राजनीति में योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन जनसेवा के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा. उपस्थित लोगों ने उनके आदर्शों और विचारों को जनहित में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

