वजीरगंज. वजीरगंज के मुक्ता गार्डेन में आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ़ प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों को प्राइवेट प्ले स्कूलों की तरह शैक्षणिक और मनोरंजक गतिविधियों से जोड़ना है. सीडीपीओ अरूणा कुमारी ने सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे पारंपरिक और बिना लागत वाले उपस्करों की सहायता से बच्चों को फर्राटेदार बना सकती हैं. प्रशिक्षण में सेविकाओं को पोषण भी पढ़ाई भी मार्गदर्शिका के माध्यम से गतिविधियों को संपन्न करने के निर्देश दिये गये. सीडीपीओ ने सेविकाओं की कार्य कुशलता पर विश्वास जताते हुए उन्हें जिला और राज्य में अपने केंद्रों का नाम रौशन करने के लिए प्रोत्साहित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

