शेरघाटी. एडु केयर पब्लिक स्कूल, शेरघाटी में बुधवार को डाक विभाग द्वारा आइटी टू प्वाइंट जीरो का प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व शेरघाटी के डाक निरीक्षक दीपक कुमार ने किया. बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी शाखा डाकपाल, सहायक शाखा डाकपाल और डाक सेवकों ने भाग लिया. डाक निरीक्षक दीपक कुमार ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि डाक विभाग की सेवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाते हुए जनमानस तक अधिक तेज, पारदर्शी और सुलभ सेवाएं पहुंचाया है. साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पीएलआइ, आरपीएलआइ, टीडी, एसबी, आरडी जैसे खातों के लिए तय समय सीमा के अंदर लक्ष्यों को इस माह के अंत तक हर हाल में पूरा किया जाना चाहिए. उन्होंने डाक सेवकों को निर्देश दिया कि वे पीएमए (पोस्टल मोबाइल ऐप) के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में डाक वस्तुओं की प्रभावी डिलिवरी सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

