19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गयाजी में मौत की चिंगारी! एक चिड़ियां बनी दोस्तों के मौत की वजह, पल भर में बुझ गए तीन घरों के चिराग 

Gayaji News: गयाजी के खिजरसराय थाना क्षेत्र के खैरा गांव में 11000 वोल्ट हाई टेंशन तार से निकली चिंगारी ने तीन युवकों की जान ले ली.आग ताप रहे युवकों पर मौत टूट पड़ी। दो की मौके पर, एक की अस्पताल में दर्दनाक मौत.

संजीव कुमार सिन्हा/गयाजी/बिहार: गयाजी जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र से एक रूह कंपा देने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है. खैरा गांव में 11000 वोल्ट के हाई टेंशन तार ने एक ही पल में तीन घरों के चिराग बुझा दिए. यह हादसा इतना भयावह था कि गांव में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है.

आग ताप रहे थे युवक 

मृतकों की पहचान खैरा गांव के रहने वाले सत्येंद्र यादव उर्फ राजा यादव, गोलू यादव और नीतीश यादव के रूप में हुई है. तीनों युवक आपस में मित्र बताए जा रहे हैं. गांव वालों के अनुसार, ठंड से बचने के लिए तीनों युवक अपने घर के बाहर आग ताप रहे थे. उसी दौरान उनके ऊपर से गुजर रहे 11000 वोल्ट के हाई टेंशन तार से एक पक्षी टकरा गया. टकराते ही तार से तेज चिंगारी निकली और देखते ही देखते आग की लपटें तीनों युवकों पर गिर पड़ीं. 

गांव वालों ने क्या कहा ? 

खैरा गांव के रहने वाले उमेश यादव ने बताया कि तेज धमाके और चीख-पुकार की आवाज सुनकर लोग दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सत्येंद्र यादव और गोलू यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसे नीतीश यादव को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. 

Gayaji में बिजली विभाग पर उठे सवाल 

घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और हर कोई इस हादसे को लेकर बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठा रहा है. लोगों का कहना है कि आबादी के ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार पहले भी खतरा बने हुए थे, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. 

Also read: टूटा बिजली का तार और बुझ गए घर के तीन चिराग, बाप-बेटे और भांजे की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस 

सूचना मिलने पर खिजरसराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस हृदय विदारक हादसे ने एक बार फिर बिजली सुरक्षा और विभागीय लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel