गुरुआ. स्थानीय थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने बताया कि शराब पीने के आरोप में पिपराडीह गांव से उदय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाला पिकअप ड्राइवर सूर्यभूषण व गुरुआ के रहनेवाले तेल व्यवसायी को गिरफ्तार किया गया है. जिसे जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को गुरुवार को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

