गुरुआ. गुरुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र के पिरवां गांव निवासी मनोज यादव उर्फ गुड़िया है. मनोज यादव नक्सली कांड का आरोपित है. उसके उपर नक्सली पर्चा चिपकाने का आरोप था. पुलिस लंबे समय से इसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी. वहीं नवाबचक गांव से शराब धंधेबाज पवन कुमार व परसावां खुर्द गांव से कांड के वारंटी उदय रिकियासन को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों की जांच के बाद बुधवार को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है