गया जी. शहर में सक्रिय चोरों के गिरोह ने मगध मेडिकल अस्पताल में पदस्थापित फैमिली प्लानिंग काउंसलर सुप्रिया कुमारी के बंद घर का ताला तोड़कर करीब 15 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और लगभग पांच लाख रुपये नकद सहित अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना पांच दिसंबर की अहले सुबह ढाई से तीन बजे के बीच की बतायी जाती है. मामले की छानबीन में मगध मेडिकल थाना पुलिस जुट गयी है. जानकारी के अनुसार, नालंदा के हिलसा निवासी अर्जुन प्रसाद के बेटे सुनील कुमार का घर सियाड़ी मुहल्ले में सीता ज्वेलर्स के पास स्थित है. उनकी बेटी की शादी लखीसराय में तय हुई थी, जिसके सभी वैवाहिक कार्यक्रम बोधगया के एक होटल में आयोजित होने थे. इसी क्रम में चार दिसंबर की दोपहर करीब दो बजे सुनील कुमार, उनकी पत्नी सुप्रिया कुमारी और अन्य रिश्तेदार घर में ताला लगाकर होटल के लिए रवाना हो गये. उनके घर में रहनेवाले किरायेदार भी कहीं बाहर चले गये थे, जिससे पूरा घर खाली हो गया. इसी स्थिति का फायदा उठाकर चोरों ने रात में धावा बोला.
घर के पीछे के दरवाजे से भागे चोर
हालांकि, गृहस्वामी ने किरायेदार को निर्देश दिया था कि वह रात करीब 12 बजे तक घर लौट आयें, ताकि चोरों को मौका न मिल सके. लेकिन किरायेदार शुक्रवार की अहले सुबह करीब तीन बजे पहुंचे. उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला गायब है और दरवाजा अंदर से बंद है. इस पर उन्होंने मकान मालिक के बेटे को फोन किया और स्थिति की जानकारी दी. घर के अंदर किसी के होने की आशंका से परिवार चिंतित हो गया. इसी बीच शोर सुनकर लोगों ने देखा कि घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ है और कुछ संदिग्ध लोग वहां से भाग रहे हैं. बेटी की शादी में व्यस्त गृहस्वामी जब बारात विदा कर घर लौटे, तो पाया कि करीब पांच लाख रुपये नकद, 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी हो चुके हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित परिवार ने मगध मेडिकल थाना में लिखित बयान दिया, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

