टिकारी. परती भूमि पर लाल झंडा लगा दहशत फैलाने के मामले में टिकारी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाना क्षेत्र के खैरा भट्ट बिगहा निवासी दिलीप राय द्वारा की गयी शिकायत में कहा गया है कि अपनी परती जमीन की घेराबंदी करा रहे थे. इसी क्रम में मोटरसाइकिल से दो युवक आये व दिलीप राय को धमकाते हुए कहने लगे कि काम बंद करो और यह जमीन मुझे दे दो नहीं तो लाल झंडा लग जायेगा. इसके बाद दोनों बाइक सवार गाली-गलौज करते चले गये. सुबह दिलीप राय ने देखा कि जमीन पर लाल झंडा लगा है. इसी दौरान एक युवक ने अपने आप को लाल सलाम का नेता बताते हुए दिलीप राय के भाई विमलेश राय के नंबर पर कॉल कर जमीन पार्टी का हो जाने की बात कही. दिलीप राय ने जान माल की क्षति की आशंका जताते हुए तीन लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है. मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाये जायेंगे. उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

