18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने लिया निर्णय, दो व तीन मार्च को रहेगी सांकेतिक हड़ताल

Gaya News : गया-पटना मुख्य मार्ग स्थित कंडी नवादा के समीप मंगलवार की दोपहर बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन से संबंध रखनेवाले गया जिला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक हुई.

मानपुर. गया-पटना मुख्य मार्ग स्थित कंडी नवादा के समीप मंगलवार की दोपहर बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन से संबंध रखनेवाले गया जिला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर ने की. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राज्य व केंद्र सरकार छोटे-छोटे ट्रक मालिकों के साथ अत्याचार कर रही हैं. खास कर बिहार व पड़ोसी राज्य झारखंड में अंतर देखने को मिलता है. ट्रक मालिक व चालक पर गलत तरीके से मुकदमा दर्ज किया जाता हैं और इसके अलावा मनमाना जुर्माना भी भुगतना पड़ता है. प्रदेश अध्यक्ष ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी दो एवं तीन मार्च को ट्रक ओनर्स अपने वाहन को रोक दें और सांकेतिक हड़ताल पर जाकर संगठन को मजबूत बनाने का काम करें. इस बैठक में शामिल संगठन से जुड़े लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम डॉ त्यागराजन से मिला और उन्हें 18 सूत्री मांगपत्र सौंपा. जिलाध्यक्ष मनजीत कुमार व कोषाध्यक्ष अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को बताया कि पहले भी 20 नवंबर 2024 को ट्रक ओनर्स एसोसिएशन उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा व खान मंत्री को मिलकर अपनी समस्याएं को दिखाया था. लेकिन सरकार त्रुटियों को दूर करने के बजाय ट्रक ओनर्स का शोषण करने पर तुली है. मौके पर प्रदेश सचिव दीपनारायण सिंह, उपाध्यक्ष गया जिला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन योगेंद्र यादव, सदस्य शंकर कुमार, मुन्ना यादव, मनोज यादव, रवि शर्मा व श्याम शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें