गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र की चिलोर पंचायत के गोसपुर गांव के निवासी युगल चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र जयराम कुमार की मौत सोमवार की रात इलाज के दौरान हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक होमगार्ड में भर्ती को लेकर गया अकादमी में तैयारी कर रहा था. इसी बीच 10 अप्रैल को टाइगर जंप के दौरान गर्दन की हड्डी फ्रैक्चर हो गयी. सहयोगियों के द्वारा गया मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण पटना ले जाया गया और उसकी मौत सोमवार की रात इलाज के दौरान पटना में ही हो गयी. मंगलवार की सुबह मृतक का शव गोसपुर गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. ग्रामीणों में मातम छा गया. ग्रामीणों का कहना है युवक अच्छा इंसान था. अपने बल पर अपने परिवार की जीविका चलाता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है