गर्मी से मिली राहत
वरीय मुख्य संवाददाता, गया जी.
इधर तीन दिनों से मौसम गड़बड़ चल रहा है. दिन में कड़ी धूप और दोपहर के बाद आसमान में बदली छाने के साथ मेघ गर्जन और बिजली कौंधने के साथ हल्की रिमझिम बारिश हो जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, जिले में रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे से सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक 17 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अभी दो दिन तक बारिश के आसार हैं. सोमवार को भी दोपहर बाद रिमझिम बारिश हुई. हालांकि, अभी जो बारिश हो रही है, वह छापामार युद्ध की तरह मसलन एक गांव में हो रही है, तो दूसरे गांव में नहीं. एक बधार में बारिश होती दिख रही, तो दूसरे बधार में धूप निकली है. शहर में भी यही हाल है. एक मुहल्ले में बारिश हो रही, तो बगल का मुहल्ला सूखा है. जिधर बादल नीचे आ गया, उधर बारिश हो जा रही है. बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट आयी है.तापमान में गिरावट
रविवार की तुलना में सोमवार को अधिकतम तापमान करीब साढ़े तीन डिग्री लुढ़का है. सोमवार को गया जी का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रविवार को गया जी का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा था. दिन में बेचैन कर देनेवाली चिलचिलाती धूप के बीच गर्मी पड़ रही है, तो दूसरी तरफ दोपहर बाद मौसम के नॉर्मल हो जाने से राहत तो मिल रही है, पर यह बीमारी का भी घर है. ऐसे मौसम में बीमारियों का खतरा अधिक बना रहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है