बुद्धा कॉलोनी के एक घर को चोरों ने बनाया निशाना
वरीय संवाददाता, बोधगया.
दोमुहान के पास स्थित बुद्धा कॉलनी में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को चोरों ने करीब तीन लाख रुपये का सोने का जेवर व कीमती कपड़े चुरा लिये. खिड़की में लगे ग्रिल काटकर चोर घर में दाखिल हुए थे, जबकि बगल में सो रहे बुजुर्ग दंपत्ती को इसकी भनक तक नहीं लगी. पीड़ित द्वारा दिये गये आवेदन पर बोधगया पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. यह घटना मगध विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी से सेवानिवृत्त शंभूनाथ झा के घर पर हुई है. शंभूनाथ ने बताया कि रात को अधिक बारिश होने के कारण किसी तरह की कोई आवाज नहीं सुनाई दी. एक मर्तबा आवाज आयी, तो हमें लगा की गैरेज में कोई है. अंदर से गैरेज की तरफ देखा, तो वहां कोई नहीं था और जब सुबह बगल के कमरे में गया, तो देखा कि खिड़की में लगा ग्रिल काटा हुआ है और ट्रंक व अलमारी के समान बाहर बिखरा पड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि चोरों ने तीन लाख के करीब सोने के समान, छह पीस कोर्ट-पैंट एवं 20 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली है. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

