मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गेरे गांव निवासी रेलवे कर्मचारी संतोष कुमार सिंह के घर में चोरी का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, रेलवे कर्मचारी पूरा परिवार पैतृक घर को बंद कर गया शहर में रहता था. उसे रविवार की सुबह पड़ोसी ने जानकारी दी कि आपका मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. घर की जांच में पाया गया कि अलमीरा में रखे 22 हजार नगद समेत आठ लाख रुपये मूल्य की जेवरात (सोने चांदी) गायब हैं. इधर पीड़ित के लिखित तहरीर पर पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी और खोजी कुत्ता बुलाकर भी चोरी मामले की तहकीकात की जा चुकी है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित परिवार के लिखित तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है