11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : शेरघाटी में 18 नयी सड़कें बनाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी

Gaya News : शहर के मुगलकालीन तालाब का होगा जीर्णोद्धार, लगेंगी स्ट्रीट लाइटें

शेरघाटी. शेरघाटी प्रखंड में 18 नयी सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गयी है. वहीं, नगर पर्षद क्षेत्र के अंतर्गत रिंग रोड के किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने का काम भी शुरू होगा. यह जानकारी स्थानीय विधायक मंजू अग्रवाल ने गुरुवार को दी. विधायक मंजू अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत शेरघाटी शहर के ऐतिहासिक मुगलकालीन तालाब का जीर्णोद्धार किया जायेगा, जिसमें 62 लाख 27 हजार रुपये खर्च होंगे. इस जीर्णोद्धार से भूजल स्तर में सुधार होगा और पेयजल की समस्या में भी कुछ राहत मिलेगी. इसके अलावा, जीटी रोड से विजय शंकर राय महिला कॉलेज होते हुए दुल्हन मंदिर हटिया मुहल्ला तक सड़क का निर्माण 42 लाख 38 हजार 640 रुपये की लागत से किया जायेगा. यह सड़क शहर के प्रमुख मार्गों में से एक है, जिसका उपयोग जाम से बचने के लिए किया जाता है. विधायक ने कहा कि शहर के चारों ओर बने रिंग रोड के किनारे स्ट्रीट लाइट लगाकर लोगों की आवागमन सुविधा बढ़ाई जायेगी तथा सुबह और शाम टहलने वालों को रोशनी मिलेगी. इसके अतिरिक्त सगाही से कलंदर, अलीगंज, समदा, शेरघाटी से सोंडीहा, नीमा, मोहद्दीपुर, कदवा, फजलाहा, शेरपुर, नवादा से बीटी बिगहा मोरहर नदी तक, थम्मन बिगहा महादलित टोला से पंडित बीघा तक, दरियापुर से पंडौल, रतनपुर, देवी, तेतरिया आदि गांवों को जोड़नेवाली कुल 17 सड़कों का भी निर्माण किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि इन सभी सड़कों और विकास कार्यों का शिलान्यास जल्द ही किया जाएगा और टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू हो जाएगा।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel