फतेहपुर. गया-रजौली सड़क मार्ग के गोपी मोड़ के पास शुक्रवार को एक अधेड़ महिला का शव सड़क के किनारे पाया गया. शव की दशा देखकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं कि अपराधियों ने महिला के साथ गलत हरकत कर हत्या कर शव को फेंक दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे व मामले की छानबीन की. पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की, पर पहचान नहीं हो सकीं. वहीं घटना की सूचना पर वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. उन्होंने ने बताया कि महिला के हाथ, चेहरे सहित अन्य जगहों पर चोट के निशान हैं. प्रथमदृष्टया मामला रोड एक्सीडेंट का प्रतीत हो रहा है. वहीं पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. मौके पर डाॅग स्क्वाड व एफएसएल की टीम ने भी जांच की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया है.
अस्त व्यस्त थे कपड़े, चेहरा था ढका हुआ
शव अर्द्धनग्न अवस्था में था और चेहरा काले रंग के कपड़े से ढका हुआ था. उसने पैर में पायल थी. उसके एक हाथ में गहरे जख्म के निशान थे. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसके हाथ पर रहे टैटू को मिटाने का प्रयास किया गया था. पूरे मामले की सच्चाई पुलिस जांच के बाद ही सामने आयेगी कि मामला सड़क हादसे का है या कुछ और.पुलिस के प्रेस विज्ञप्ति पर उठ रहे हैं सवाल
वहीं पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि महिला सात दिन से कठिऔध में रह रही थी, पर नाम-पता पूछने पर कुछ नहीं बता रही थीं. पुलिस ने बताया कि कठिऔध के पास सड़क पर लंबा स्कीट मार्क देखा गया है. महिला का कपड़ा भी पाया गया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी होने के बाद तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. पुलिस ने दुर्घटना का स्थल कठिऔध बताया है, जबकि शव वहां से दो किलोमीटर दूर गोपी मोड़ के पास पाया गया. सवाल यह उठ रहा है कि क्या महिला वाहन के साथ दो किलोमीटर तक खिंचती चली आयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है