कोंच. पाली गांव में रेलवे ड्राइवर संतोष कुमार उर्फ बबलू के घर में बुधवार की देर रात चोरी की घटना हुई. चोरों ने घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर लाखों रुपये के कीमती सामान चोरी कर लिये. गुरुवार की सुबह जब स्थानीय ग्रामीणों ने संतोष कुमार के घर का ताला टूटा हुआ देखा, तो उन्होंने एक-दूसरे से पूछताछ शुरू कर दी. इसके बाद उन्होंने फोन के जरिए सीधे घर के मालिक संतोष कुमार को भी सूचना दी. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को भी इस चोरी की घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों के अनुसार, संतोष कुमार रेलवे में ड्राइवर के पद पर कार्यरत हैं और उनका पूरा परिवार फिलहाल कहीं और रहता है. घर पर ताला लगा हुआ था, लेकिन सुबह अचानक ताला टूटा मिला और अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की तहकीकात शुरू कर दी. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि उन्हें मोबाइल के माध्यम से चोरी की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक पीड़ित की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस अपनी ओर से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने की कोशिश जारी रखेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है