अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े आठ वोट व खिलाफ में मिले 13 वोट
फोटो- गया बोधगया 205- 206- अविश्वास प्रस्ताव में जीत हासिल करने के बाद समर्थकों के साथ प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवीवरीय संवाददाता, बोधगया.
बोधगया प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव को ध्वस्त कर प्रमुख ने अपनी कुर्सी बरकरार रखी है. सोमवार को बोधगया प्रखंड कार्यालय के सभागार में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद वोटिंग की गयी. इसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मात्र आठ वोट पड़े, जबकि अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ 13 पंचायत समिति सदस्यों ने मतदान किया. कुल सदस्यों की संख्या 21 है और अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मात्र आठ वोट मिलने के बाद प्रखंड प्रमुख की कुर्सी बरकरार रह गयी. प्रखंड की उप प्रमुख बबिता देवी की अध्यक्षता में पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की गयी और उसके बाद मतदान हुआ. बोधगया के बीडीओ अजित कुमार की मौजूदगी में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी की गयी. उल्लेखनीय है कि प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर बीडीओ को दिये आवेदन में पंचायत समिति के 11 सदस्यों ने हस्ताक्षर किया था, लेकिन सोमवार को वोटिंग के बाद 13 सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के प्रति अपना विश्वास जताया. अब अगले चुनाव तक प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी नहीं लाया जा सकता है. इस बारे में बीडीओ ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में आठ मत व प्रस्ताव के खिलाफ 13 वोट पड़े.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

