टिकारी.
अलीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. शव की बरामदगी निमसर सदोपुर के बीच से गुजरी मोरहर नदी के समीप एक बगीचा के पास से बरामद किया गया. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. शव के पहचान कराने की कोशिश की गयी तथा आस-पास के थाना को भी सूचना दी गयी है. अलीपुर थानाध्यक्ष सत्यम अलीपुर एसएचओ सत्यम ने बताया कि सूचना मिली कि नदी में शव दफन है. सूचना मिलते ही स्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को बाहर निकाला. शव की पहचान कराने की कोशिश की गयी. लेकिन, खबर लिखे जाने तक शव का पहचान नहीं हो सका. शव 20-25 वर्ष के युवक का है व अधजला है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

