12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी हो रही जांच, एसआइटी ने तेज की पड़ताल

Gaya News :एसएसपी कार्यालय कैंपस के निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास से जब्त बियर व शराब का मामला

गया जी. डीएम ऑफिस के सामने स्थित एसएसपी कार्यालय कैंपस के निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास से जब्त बियर व शराब का मामला तूल पकड़ने लगा है. इस घटना को पुलिस मुख्यालय ने भी गंभीरता से लिया है. इस कारण इस प्रकरण की जांच काफी गंभीरता से हो रही है. एसएसपी आनंद कुमार के द्वारा सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल की मॉनीटरिंग में गठित एसआइटी में शामिल सिटी एएसपी पारसनाथ साहू सहित अन्य पदाधिकारी माइक्रो लेबल पर छानबीन कर रहे हैं, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि एसएसपी कार्यालय कैंपस के निर्माणाधीन बिल्डिंग से जब्त शराब और चहारदीवारी के पास स्थित चाय दुकानदार के डीप फ्रिजर से जब्त शराब व उसका कारोबार करने में किसी पुलिसकर्मी का हाथ है या नहीं. इसी बिंदु पर गंभीरता से छानबीन की जा रही है. हालांकि, उत्पाद विभाग की छापेमारी के दौरान ही कुछ वैसे पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे, जिन्हें हिरासत में लिया गया था. बाद में उन्हें पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया था. लेकिन, अब उन पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन का सीडीआर खंगाला जा रहा है. साथ ही इसका पता लगाया जा रहा है कि चाय दुकानदार राकेश कुमार व उनकी पत्नी से इन पुलिसकर्मियों से कब-कब बातचीत हुई है. साथ ही उन राकेश व संबंधित पुलिसकर्मी के मोबाइल फोन पर किन-किन लोगों से बातचीत हुई है. लेकिन, जिस गंभीरता से एसआइटी छानबीन कर रही है, उससे यह अंदेशा हो गया है कि इस मामले में कुछ लोगों पर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है. क्या कहते हैं सिटी एएसपी इस मामले में सिटी एएसपी पारसनाथ साहू ने बताया कि जब्त शराब मामले में उत्पाद विभाग के कार्यालय में प्राथमिकी दर्ज हुई है. इधर, इस घटना की जांच के लिए गठित की गयी एसआइटी हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. जांच में इस बात का पता लगाया जा रहा है कि शराब मामले में किसी पुलिसकर्मी का भी हाथ है या नहीं. इससे जुड़ी सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. एसएसपी ने किया पुलिस ऑफिस के कंट्रोल रूम का निरीक्षण फोटो- गया रोशन- 150- पुलिस ऑफिस में कंट्रोल रूम का जायजा लेते एसएसपी व सिटी एसपी. मुख्य संवाददाता, गया जी एसएसपी आनंद कुमार ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय स्थित पुलिस कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रैफिक नियंत्रण, पेट्रोलिंग टीमों की सक्रियता, थानों के बीच समन्वय, शिकायतों के त्वरित समाधान, वायरलेस नेटवर्क की प्रभावशीलता और उपलब्ध संसाधनों के कुशल उपयोग का विस्तृत आकलन किया. तत्पश्चात उन्होंने वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन सतर्कता, तत्परता और जिम्मेदारी के साथ करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि या महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होने पर तत्काल संबंधित थानों और उच्च अधिकारियों को सूचित करें. इस मौके पर सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल सहित संबंधित शाखा के पुलिस पदाधिकारी व सिपाही मौजूद थे. गौरतलब है कि पुलिस ऑफिस के कैंपस से शराब की बोतलों जब्त किये जाने के बाद वरीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. इस कारण सभी दफ्तरों का औचक निरीक्षण तेजी से शुरू हो गया है. साथ ही सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने थाना बिल्डिंगों के आसपास संचालित छोटी-छोटी दुकानों में छापेमारी करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel