वजीरगंज. वजीरगंज थाना अंतर्गत दखिनगांव गांव में शनिवार की दोपहर हुए पिता-पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित अखिलेश कुमार उर्फ गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ वहीं, अन्य आरोपित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और उनकी तलाश जारी है. रविवार को वजीरगंज थाना परिसर में डीएसपी सुनील कुमार पांडेय व थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह हत्या जमीन विवाद के कारण हुई है. मृतक अशोक सिंह की पुत्री बंटी कुमारी के बयान पर उसके चचेरे भाई नीतीश कुमार, अंकित कुमार, चाचा अखिलेश कुमार सहित अन्य अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है. प्रेस वार्ता में बताया गया कि गिरफ्तार आरोपित अखिलेश कुमार जमुआवां से पकड़ा गया है, जहां वह भागने की फिराक में था. वहीं, मुख्य अभियुक्त नीतीश कुमार व अन्य फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. घटना में इस्तेमाल हुई देसी पिस्तौल अभी बरामद नहीं हो सकी है. पीड़िता बंटी कुमारी ने पुलिस को बताया कि उसके भाई कुणाल से नीतीश ने चार लाख रुपये उधार लिये थे, जिसे वापस मांगने पर धमकियां मिलने लगीं. इसके बाद जमीन को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. परिवार के अनुसार, अविवाहित चाचा और दादी को मिली जमीन को मनमाने ढंग से बेचने की कोशिश विवाद की वजह बनी. घटना के बाद से परिवार भयभीत है और उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. पुलिस भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के इलाकों में विशेष निगरानी रखे हुए है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि वैज्ञानिक तरीके से जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यह घटना जिले में बढ़ते अपराध के प्रति चिंता बढ़ा रही है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने जन सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है