गुरुआ. गुरुआ प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध धर्मस्थल बाबा बैजूधाम स्थित शिव मंदिर परिसर में 13 जून से 23 जून तक आयोजित होनेवाले शिव शक्ति महायज्ञ की भव्य तैयारियां प्रारंभ हो गयी हैं. आयोजन से पहले शनिवार की सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन व ध्वजारोहण की रस्म पूरी की गयी. इस अवसर पर ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ उत्साहपूर्वक मंदिर परिसर से शिव जयकारों के साथ नाचते-गाते गांव का भ्रमण किया. इसके उपरांत आरती, पुष्पांजलि के बाद प्रसाद वितरण किया गया. इधर, अयोध्या से चलकर यज्ञ कराने आये बाबा श्री सीताराम दास जी महाराज व समिति के सदस्यों ने बताया कि 13 जून को 10 दिवसीय महायज्ञ की औपचारिक शुरुआत जलयात्रा, मंडप प्रवेश और महाआरती के साथ प्रारंभ की जायेगी. इसके बाद यज्ञाचार्य श्रीराम दास महाराज द्वारा प्रवचन दिया जायेगा. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. महायज्ञ समिति के अध्यक्ष गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव को बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

