गयाजी. भारतीय सेना द्वारा हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर न केवल एक ऐतिहासिक सैन्य सफलता है, बल्कि यह आतंकवाद और उसके समर्थकों को दिया गया करारा जवाब भी है. सेना के शौर्य, पराक्रम और अदम्य साहस ने संपूर्ण देश को गौरवान्वित किया है. सेना के सम्मान में देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों और कार्यालयों को तिरंगे के रंगों से रोशन किया जा रहा है. शुक्रवार को दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, सासाराम और डेहरी ऑन सोन जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों को राष्ट्रध्वज के रंगों से सजाया गया. इस पहल का उद्देश्य न केवल भारतीय सेना को सम्मान देना है, बल्कि आमजन में देशभक्ति और राष्ट्रीय भावना को और अधिक सशक्त करना भी है. यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है. भारतीय रेलवे का यह संदेश स्पष्ट है कि आतंकवाद अब और बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. भारत का लक्ष्य शांति और प्रगति है, और इस संकल्प में रेलवे सदैव भारतीय सेना के साथ खड़ा रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है