30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूल्हे का लड़की के प्रेमी ने किया अपहरण

बारात में मचा बवाल, पुलिस ने अपहृत दूल्हा को किया बरामद

बारात में मचा बवाल, पुलिस ने अपहृत दूल्हा को किया बरामद

पुलिस मौजूदगी में विवाह संपन्न, लड़की की मां ने थाने में दिया आवेदन

प्रतिनिधि, मानपुर.

बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शादीपुर पंचायत के एक गांव में शनिवार की रात लड़की के घर गाजे-बाजे के साथ बारात आयी. बाराती आने के बाद बधू पक्ष के लोग बाराती का स्वागत किये. इसके बाद बारात मिलन समारोह हो गया. जब दूल्हे को मंदिर लेकर जाने की बात आयी, तो लड़की के पूर्व प्रेमी (कथित प्रेमी युवक) पड़ोसी बाइक पर बैठा कर मंदिर ले जाने को तैयार हुआ. इस दौरान बाइक पर बैठाकर दूल्हे का अपहरण कर लिया. क्योंकि, दुल्हन का कथित प्रेमी इस विवाह से नाराज था. बात लड़ाई तक पहुंच गयी और मामले की जानकारी पाते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आ गयी. पुलिस ने अपहृत दूल्हा को काफी मशक्कत के बाद बरामद कर किया. उस दौरान कथित प्रेमी युवक के पिता को पुलिस ने दबाव बनाने के लिए हिरासत में उठा लिया था. थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन को पुलिस मौजूदगी में विवाह कराया गया है और लड़की की मां के लिखित तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है. फिलहाल कथित प्रेमी युवक घर छोड़कर भाग गया है. जानकारी के अनुसार, युवक एवं युवती एक ही गांव के थे और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. लेकिन, दोनों की जाति अलग रहने के कारण युवती के माता-पिता अपनी बेटी का रिश्ता तय कर विवाह करने का फैसला किया. इस दौरान युवक ने मंदिर में पूजा करने का झांसा देकर बाइक पर बैठाकर दूल्हे का अपहरण कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel