परैया. प्रखंड क्षेत्र के बाजार व ग्रामीण इलाकों में कुर्बानी का पर्व बकरीद शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ. परैया बाजार, दखनेर, खारपर, बगाही, सोलरा आदि मस्जिदों में शनिवार की सुबह लोगों द्वारा नमाज अदा की गयी. बच्चों के बीच नमाज के समय विशेष उमंग व उत्साह देखा गया. नमाज के बाद कुर्बानी की रस्म अदा की गयी. ग्रामीण मोहम्मद नौशाद ने बताया कि ईद-उल-जुहा पर्व जिसे बकरीद के नाम से लोग जानते है इसमें अल्लाह के नाम पर बकरे की कुर्बानी दी गयी. विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी जगह हर्ष व उल्लास के साथ बकरीद त्योहार को मनाया गया. प्रखंड के सोलरा, दखनेर व परैया बाजार में सुरक्षा बलों की विशेष व्यवस्था परैया थानाध्यक्ष सर्वनारायण के द्वारा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

