इमामगंज. चुनाव ऑब्जर्वर हर्षद कुमार आर शनिवार को इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के 16 बूथों को औचक निरीक्षण किया. बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में 403 बूथ बनाये गये है. इसमें 361 बूथ पर सुबह सात बजे से पांच बजे तक व 42 बूथ पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होंगे. बूथों पर निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान कराने के लिए चुनाव ऑब्जर्वर ने इमामगंज प्रखंड के नौ बूथ डुमरिया के चार बूथ और बांकेबाजार के तीन बूथों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी बूथों पर बीएलओ से मिले और उनसे चुनाव से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने ने सभी बीएलओ को मतदाताओं को सही जानकारी देने के लिए मतदाता सूची हमेशा अपने साथ रखने और सभी बूथों पर साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया है. इस मौके पर इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

