9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज दोपहर तीन बजे से बदल जायेगा शहर का ट्रैफिक व्यवस्था

मगध मेडिकल मोड़ से चंदौती मोड़ होते हुए सिकड़िया मोड़ से गया

गया जी. मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के 3866 बूथों पर वोट डाले जायेंगे. वोटिंग के बाद सभी इवीएम को जिला प्रशासन द्वारा चिह्नित किये गये व्रजगृह में जमा करने को लेकर शहर में वाहनों की गतिविधि मंगलवार की शाम से तेज हो जायेगी, जो देर रात या बुधवार की सुबह तक चलेगी. गुरुआ, गया टाउन, टिकारी, बेलागंज व वजीरगंज विधानसभा के लिए गया कॉलेज को वज्रगृह व इवीएम रिसिविंग सेंटर बनाया गया है. वहीं, अतरी, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी व बोधगया विधानसभा क्षेत्रों के लिए बाजार समिति गया को व्रजगृह व इवीएम रिसिविंग सेंटर बनाया गया है. इस बाबत जिले के वरीय अधिकारियों ने गया जी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में मंगलवार दोपहर तीन बजे से बदलाव किया है. अधिकारियों ने बताया है कि मगध मेडिकल मोड़ से चंदौती मोड़ होते हुए सिकड़िया मोड़ से गया कॉलेज मोड़ होते हुए गेवाल बिगहा मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. इस रोड में सिर्फ इवीएम जमा करने वाले वाहन ही जायेंगे. किरानी घाट से रमना, जैन मित्तल मॉजेक, पीर मंसूर, समाहरणालय गोलंबर, काशीनाथ मोड़, जेपी झरना होते हुए गेवाल बिगहा मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. कंडी नवादा बुनियादगंज बाइपास मोड़ से रामशिला होते हुए किरानी घाट तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. हनुमान चौक से डेल्हा होते हुए मिर्जा गालिब कॉलेज तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. गुलेरिया चक से मगध मेडिकल मोड़ होते हुए सिकरिया मोड़ रोड तक सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. दो मुहान से पांच नंबर होते हुए सिकरिया मोड़, चंदौती मोड़, मेडिकल कॉलेज मोड़ से बाजार समिति जाने वाली संड़क तक आम जनों के लिए सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. चंदौती मोड़ से बजार समिति, कटारी मोड़ तक आमजनों के लिए सभी प्रकार के वाहनों का का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. आशा सिंह मोड़ से भाया एलआईसी ऑफिस होते हुए चंदौती जाने वाली मार्ग पर आम जनों के लिए सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. ब्लॉक रोड़ से जेल रोड प्रवेश मार्ग अवरूद्ध रहेगा. वहीं, आम लोगों के वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गयी है. दोमुहान व एनएच-22 से गया शहर के तरफ जानेवाले वाहन-दो मुहान से गया आने के लिए राजापुर मोड़ केन्दुई होते हुए घुघड़ीटांड, चांद चौरा से शहर की ओर आयेंगे. पांच नंबर गेट घुघड़ीटांड़ बाइपास मंगलागौरी चांद चौरा होते हुए जायेंगे. चाकंद के तरफ से गया शहर के तरफ जाने वाले वाहन- कंडी नवादा बुनियादगंज बाईपास भुसुंडा मोड़ घुघड़ीटांड़ बाईपास मंगला गौरी चांद चौरा होते हुए जायेंगे. मुफस्सिल व मानपुर से गया शहर के तरफ जाने वाले वाहन-मुफस्सिल मोड़/किरानी घाट से सीधे घुघड़ीटांड़ बाईपास मंगला गौरी चांद चौरा होते हुए जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel