9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानपुर के बच्चों ने कराटे में प्रमंडल स्तर पर बनायी पहचान

मानपुर कराटे क्लब के बच्चों ने जिला स्तर से लेकर प्रमंडल स्तर पर जलवा बिखेरा

मानपुर कराटे क्लब के बच्चों ने जिला स्तर से लेकर प्रमंडल स्तर पर जलवा बिखेरा

फोटो – गया मानपुर- 02 – प्रतिनिधि, मानपुर मानपुर कराटे क्लब के बच्चों ने प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में कराटे विधा में स्वर्ण पदक हासिल किया. इसमें कराटे कोच विरज कुमार ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा जिला स्तरीय व प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता गया कॉलेज खेल परिसर गया जी में आयोजित हुआ. जिसमें क्लब के कृष राज, राधिका कुमारी, अनुज कुमार, मोहित कुमार व रवीश कुमार ने भाग लिया. इसमें दो बच्चे कृष राज व राधिका कुमारी, जिसमें कृष राज अंदर 17 एवं राधिका कुमारी अंदर 14 आयु वर्ष में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. प्रशिक्षक दीपक कुमार ने बताया कि इन सारे बच्चों बच्चों ने काफी लगन और मेहनत से अपनी प्रतिभा को दिखाया व बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए इन दोनों बच्चों का चयन राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए किया गया है. इस क्लब के संरक्षक के रूप में शशि कुमार ने बताया कि यह सारी बच्चे स्लम एरिया से आते हैं. इन लोगों का उत्साह व प्रतिभा को देखते हुए इन्होंने इन लोगों का मार्गदर्शन व समय-समय पर इनका हौसला बढ़ाते रहते हैं. बच्चों का अभ्यास करने के लिए अभ्यास स्थल के लिए इन सारे बच्चों ने सुधा भारद्वाज जो दून वैली कान्वेंट स्कूल के निदेशक हैं. जो इन्हें प्रशिक्षण के लिए जगह दिये हैं, जो बिल्कुल निस्वार्थ भावना से निशुल्क दिए हैं. इसी में बच्चे प्रतिदिन शाम चार बजे से आकर अभ्यास करते हैं. उनके लिए बच्चों ने भी इन्हें धन्यवाद दिया है. यहां पर करीब 15 बच्चे हैं, जो निशुल्क एवं अल्प शुल्क में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel