21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोधगया में ड्रोन व सीसीटीवी से होगी छठ घाटों की निगरानी

मुहाने व निरंजना नदी में 30 से ज्यादा घाटों पर किया जायेगा अर्घदान

फोटो- गया बोधगया 205- खिरियावां स्थित संगम घाट पर भगवान भास्कर के लिए बन रहा पंडाल

मुहाने व निरंजना नदी में 30 से ज्यादा घाटों पर किया जायेगा अर्घदान

वरीय संवाददाता, बोधगया

बोधगया में छठ घाटों की निगरानी ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों के की जायेगी. इसके लिए नगर पर्षद द्वारा तैयारी की जा रही है. मुख्य रूप से मुहाने व निरंजना नदी के किनारों पर बने 30 से अधिक छठ घाटों पर नगर पर्षद द्वारा सुविधा ओर सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है. इसके तहत ज्यादा भीड़ वाले घाटों पर ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जायेगी और कई घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगा कर बड़े डिस्प्ले के माध्यम से भीड़ पर निगरानी रखी जायेगी. सुरक्षा के लिहाज से भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जायेगा व भीड़ को नियंत्रित किया जायेगा. बोधगया नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि सभी छठ घाटों पर चेंजिंग रूम के साथ ही लाइट के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. नदी में प्रवाहित पानी की धारा को एकत्रित करने को लेकर बालू की घेराबंदी की जा रही है व कुछ आदर्श घाट पर सेल्फी प्वाइंट के साथ ही अन्य सुविधाओं को बहाल किया जा रहा है. इसके अलावा ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी निगरानी रखी जायेगी. साफ-सफाई के अलावा भी छठव्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए पानी व पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. इधर, संगम घाट खिरियावां में व सूर्यपुरा गांव के पास भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. बोधगया में राजापुर मोड़ के पास गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही, सड़कों पर विशेष रूप से साफ-सफाई की जायेगी व पानी का छिड़काव कराया जायेगा. हालांकि, कार्यपालक पदाधिकारी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि छठव्रत के दौरान नदी में बने विभिन्न घाटों पर कचरा नहीं फैलाएं व घाटों पर रखे डस्टबीनों का प्रयोग करें, ताकि छठ पर्व के बाद नदी में कचरे का फैलाव नहीं हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel