गया न्यूज : परैया में भी निकली तिरंगा यात्रा
प्रतिनिधि, परैया.
प्रखंड मुख्यालय स्थित परैया बाजार में सोमवार की संध्या एनडीए के घटक दलों ने तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा डाक बंगला परैया से निकाल कर बाजार में भ्रमण किया गया. यात्रा में भाजपा, लोजपा व जदयू के कई नेता शामिल हुए. सभी ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाये. भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार ने ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना के पराक्रम का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया को अपनी क्षमता का परिचय दिया है. इस ऑपरेशन में महिला अधिकारियों की भूमिका भी सराहनीय रही है. युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष गीतेश कुमार ने कहा कि शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके गौरव गाथा को याद करना हमारा कर्तव्य है. तिरंगा यात्रा के माध्यम से देशप्रेम, राष्ट्रीय एकता और सैन्य गौरव का संदेश समाज को दिया गया है. इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष संजय कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद विद्यार्थी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ अनुज कुमार, विनय कुशवाहा, अनिल शर्मा, उपेंद्र सिंह, आनंदी शर्मा, चंदेश्वर मांझी, लोजपा नेता भूषण भारती, युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष गीतेश कुमार आदि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है