बोधगया.
मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शेखवारा गांव में शराब धंधेबाज को पकड़ने गयी पुलिस दल पर हमला करने के मामले में आरोपित शेखवारा गांव के मोहित कुमार ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि इस मामले में सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था व दो आरोपित पूर्व में ही सरेंडर कर चुके थे. लेकिन, मोहित कुमार इमामगंज क्षेत्र में छुपा हुआ था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर की जा रही दबिश के दबाव में उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इस मामले के सभी आरोपित अब न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

