कोंच.
प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में टीएलएम मेला 2.0 का आयोजन गुरुवार को किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय रमण ने की. टीएलएम मेले में 1-5 वर्ग के 18 संकुल संसाधन केंद्र के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों ने टीएलएम प्रदर्शनी में भाग लिया. इसमें हिंदी भाषा में प्रियंका कुमारी मध्य विद्यालय पड़रावां व राम कुमार मध्य विद्यालय चेत बिगहा को विजेता घोषित किया गया. वहीं पर्यावरण विज्ञान में प्रदीप कुमार मध्य विद्यालय मंझियावां व अमित कुमार पाल मध्य विद्यालय बैकठपुर, उर्दू विषय में अरमाना प्रवीण मध्य विद्यालय पाली, अंग्रेजी में नाब्या नाज मध्य विद्यालय बैकठपुर व सुजीत कुमार प्राथमिक विद्यालय टनकुप्पा, गणित में अभिषेक नंदन मध्य विद्यालय कुरमावां व प्रदीप कुमार मध्य विद्यालय मंझियावां को विजेता घोषित किया गया .बीइओ के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है