वजीरगंज. प्रखंड के मध्य विद्यालय पतहुला की शिक्षिका रूदई निवासी संगीता कुमारी का निधन शुक्रवार की देर संध्या रांची में हो गया. शिक्षिका के पति सह प्राथमिक विद्यालय टोटही के शिक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि विगत गुरुवार को गया से विद्यालय आने के क्रम में गया-राजगीर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 82 पर बैरिया के निकट बाइक में उनका दुपट्टा फंस गया. इससे वह अचानक नीचे सड़क पर गिर गयीं. इलाज के लिए गया जी ले जाया गया, जहां से रेफर के बाद उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन शुक्रवार की संध्या पहर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. शोक व्यक्त करने वालों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी, डीडीओ शंभू शरण सिंह, प्रधानाध्यापिका रीना राय, शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार, शिक्षक रीमा शर्मा, शैलेंद्र कुमार, रवींद्र कुमार रवि, रविरंजन कुमार, प्रभाकर कुमार, शंभू कुमार व महेंद्र पासवान सहित अन्य शिक्षक शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है