”जागो ग्रामीण जागो” विषय पर गांव में चलाया जन जागरूकता अभियान
सीयूएसबी के लीगल एड क्लिनिक ने किया कार्यक्रम आयोजित
हर नागरिक को अधिकारों व जिम्मेदारियों की जानकारी होना मजबूत समाज की पहचान है
वरीय संवाददाता, गया जी.
सीयूएसबी के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) के लीगल एड क्लिनिक की ओर से जागो ग्रामीण जागो विषय पर विश्वविद्यालय परिसर के निकट के गांवों में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के ध्यय कैंपस फॉर कम्युनिटी के अंतर्गत विद्यार्थियों ने फतेहपुर व दरियापुर गांव में जागरूकता अभियान चलाया. एसएलजी के डीन व अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण समुदायों में नागरिक अधिकारों, महिला सशक्तीकरण तथा बाल एवं महिला सुरक्षा से संबंधित जागरूकता बढ़ाना था. ऐसे आयोजन छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी, संवेदनशीलता व सेवा भावना को सशक्त बनाते हैं, जिससे वे समाज में परिवर्तन के वाहक बनते हैं.लीगल एड क्लिनिक के संयोजक डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि यह अभियान नागरिक कर्तव्यों, महिला अधिकारों, बाल अधिकारों व सामाजिक न्याय की समझ को गहराई देने वाला रहा है. उन्होंने कहा कि हर नागरिक को अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों की जानकारी होना एक मजबूत समाज की पहचान है. सह-संयोजक डॉ अनंत प्रकाश नारायण व डॉ चंदना सुबा ने बताया कि छात्रों ने संवाद, नाटक, पोस्टर प्रदर्शन व जनसंवाद जैसे माध्यमों से महिला सशक्तीकरण, बाल अधिकारों व सामाजिक जागरूकता का संदेश ग्रामीण समुदायों तक पहुंचाया. इस अभियान के अंतर्गत लीगल एड क्लिनिक के सदस्यों ने फतेहपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में सशक्त समाज, सुरक्षित भविष्य थीम पर नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रदर्शनी और समूह चर्चा जैसी गतिविधियों का आयोजन किया. इन गतिविधियों में छात्रों ने नागरिक अधिकारों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला, जिनमें यह जानकारी भी दी गयी कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद प्रत्येक व्यक्ति को मतदान का संवैधानिक अधिकार प्राप्त होता है.
महिला सशक्तीकरण पर हुई चर्चाशिक्षा, महिला सशक्तीकरण व बाल सुरक्षा के विषयों पर भी चर्चा की गयी. दरियापुर गांव में विद्यार्थियों ने डोर-टू-डोर अवेयरनेस ड्राइव के माध्यम से महिला सशक्तीकरण, बाल अधिकारों और सामाजिक न्याय से संबंधित जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाई. ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं ने छात्रों के इस प्रयास में उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले विश्वविद्यालय के छात्रों में प्रणव यादव, वैष्णवी गिरि, रिफत हयात, पुष्पित रंजन, तनिशा रॉय, अनुज किशोर, छवि ठाकुर, विनेदिता पंकज, आर्या सिंह, राम पुकार, लोकेश्वरी पटेल, ज्ञान, हिमांशु कात्यायन, राशि, मुदित, आदर्श, रामानंद एवं लीगल एड क्लिनिक के अन्य सदस्य शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

