गया जी. गेवाल बिगहा स्थित कला संस्कार डिजाइन स्टूडियो में मंडाला डिजाइन कंपीटीशन का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए मनमोहक डिजाइन प्रस्तुत किया. इस प्रतियोगिता में गजाला नाज ने प्रथम, रिया कुमारी ने द्वितीय और वैभवी रंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्थान का मान बढ़ाया. उनकी कृतियों का प्रदर्शन कला संस्कार परिसर में किया गया. दूसरी ओर मुरारपुर स्थित अन्नू आर्ट क्लास में भी मंडाला डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. सीनियर वर्ग में अनन्या अग्रवाल प्रथम, समीक्षा द्वितीय और सौम्या तृतीय स्थान पर रहीं. वहीं जूनियर वर्ग में भाविका ने प्रथम, रूपल ने द्वितीय और सानवी ने तृतीय स्थान हासिल किया. संस्थान के निदेशक अरुण कुमार सिंह और संस्थापक राजेश राठौर ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

