गया. गया कॉलेज के शिक्षा शास्त्र विभाग व शिक्षा पीठ दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीच मंगलवार को एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ. मौके पर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा कि यह समझौता दोनों संस्थाओं के शैक्षणिक विकास में मिल का पत्थर साबित होगा. भविष्य में दोनों संस्थान साझा रूप से शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन करेंगे. जिसमें दोनों संस्थान के विद्यार्थी एक दूसरे संस्थानों का भ्रमण करेंगे. शैक्षणिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेंगे. प्रो सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की प्राथमिकताओं के अनुरूप इस एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है. इसका उद्देश्य ज्ञान के प्रकाश को समाज में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाये. गया कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज ने कहा कि यह एमओयू संस्थागत विकास में मिल का पत्थर साबित होगा. विद्यार्थी दोनों संस्थानों में विभिन्न विषयों में चल रहे नवाचार से अवगत होंगे. साथ ही टेक्नोलॉजी के नवीनतम स्वरूप की जानकारी ले सकेंगे. सीयूएसबी के कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा ने कहा कि आने वाले दिनों में गया कालेज में कर्मचारियों के लिए भी कार्यशाला व सेमिनार का आयोजन करेंगे. जिसे उनकी क्षमता संवर्धन में सहायता होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

