गुरुआ. उत्तर कोयल परियोजना की अद्यतन स्थिति की जांच शुक्रवार को एडीएम राजस्व परितोष कुमार के नेतृत्व में की गयी. इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता (उत्तर कोयल), गुरुआ अंचलाधिकारी मो अतहर जमील, डीएलओ, डीसीएलआर समेत अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से परियोजना स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान परियोजना के विभिन्न हिस्सों का गहन अध्ययन किया गया तथा कार्य की गति और पूर्णता को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक भी आयोजित हुई. अधिकारियों ने स्थल पर जाकर चल रहे कार्य की जानकारी ली और शेष कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने पर बल दिया. अधिकारियों ने परियोजना से जुड़े तकनीकी पहलुओं की बारीकी से जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. स्थानीय स्तर पर मौजूद अंचलकर्मी सतपाल कुमार सहित अन्य कर्मियों ने परियोजना की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. एडीएम राजस्व पारितोष कुमार ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के विकास और सिंचाई व्यवस्था के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसके समय पर पूर्ण होने से किसानों और आम जनमानस को व्यापक लाभ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

