मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रसूना गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. जमकर लाठी-डंडे चले, रोड़ेबाजी व गोलीबारी हुई. इधर, पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि सुखदेव यादव व राजदेव यादव के बीच जमीन विवाद हुआ था. दोनों तरफ से आवेदन देकर 23 लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. इसमें गांव के ही मंटू यादव जख्मी हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस आवेदन आधार पर मामले की तहकीकात करते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है