गया. धनबाद-गया रेलखंड पर अब 130 के बजाय 160 की स्पीड से ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि धनबाद-गया रेलखंड पर चार अप्रैल को 160 किमी प्रति घंटे से स्पीड का ट्रायल किया जायेगा. बताया जाता है कि मेगा ब्लॉक लेकर कामकाज पूरा कर लिया गया है. वहीं पुराने पुलों के गर्डर बदल कर नया कर दिया गया है. संरक्षा के ख्याल से सारे सिग्नल सिस्टम को आधुनिक बना दिया गया है. स्वचालित सिग्नल प्रणाली को बढ़ावा दिया गया है. सारे पैनल को बदलकर रूट रिले इंटरलाकिंग सिस्टम से लैस किया गया है. उन्होंने बताया कि धनबाद-गया रेलखंड पर 160 किमी प्रति घंटे से स्पीड ट्रायल किया जायेगा. इस कारण सुरक्षा की दृष्टि से ट्रायल के दौरान धनबाद-गया रेल लाइन के निकट न आएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है