36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोलर लाइटें खराब, लोगों में दिख रहा आक्रोश

प्रखंड क्षेत्र के दुबहल पंचायत अंतर्गत बंदोहरी वार्ड नंबर 10 व वार्ड नंबर तीन कुईवार में मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना द्वारा लगायी गयी लाइट एक दिन भी नहीं चल पाया है.

इमामगंज. प्रखंड क्षेत्र के दुबहल पंचायत अंतर्गत बंदोहरी वार्ड नंबर 10 व वार्ड नंबर तीन कुईवार में मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना द्वारा लगायी गयी लाइट एक दिन भी नहीं चल पाया है. इससे लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. इस संबंध में दुबहल पंचायत की मुखिया गीता देवी के प्रतिनिधि राजदेव राम ने बताया कि दुबहल पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर तीन कुईवार गांव में मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना द्वारा लगायी गयी लाइट एक दिन में ही खराब हो गयी. वही बंदोहरी वार्ड नंबर 10 में पोल संख्या पांच पर भी एक दिन भी लाइट नहीं जल पायी. उन्होंने बताया कि इसको लेकर कई बार संबंधित लोगों से संपर्क किया गया, अब तक सुधार नहीं किया गया. इधर युवा नेता अमित दांगी ने बताया कि लाइट खराब होने को लेकर शिकायत की गयी थी. उसके बाद बैटरी चेंज कर दी गयी. फिर भी सोलर लाइट का प्रकाश नहीं आया. उन्होंने बताया कि सौर्य प्लेट में खराबी होने के कारण बंदोहरी गांव में अंधेरा छाया हुआ है. उन्होंने कहा कि 10 दिन के अंदर यदि सुधार नही की जाती है तो वरीय अधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel