डुमरिया. प्रखंड अंतर्गत मैगरा थाने की पुलिस ने 15 लीटर महुआ निर्मित देशी शराब व एक बाइक के साथ शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा शराब के साथ गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान थाना क्षेत्र के सेवरा पंचायत अंतर्गत गजबोर निवासी चाणक्य यादव के रूप में की गयी है. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि डायल 112 पुलिस टीम की मदद से थाना क्षेत्र के सेवरा टोला गजबोर गांव के समीप से एक युवक को 15 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही उसके पास से एक बाइक भी जब्त की गयी है. गिरफ्तार शराब धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है