परैया. प्रखंड क्षेत्र में भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन शनिवार को श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ. श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर महिलाओं ने सुबह से पूजा-पाठ की. इसके बाद भाइयों की कलाई में राखी बांध उनकी आरती उतारते हुए ईश्वर से उनके लंबे उम्र की कामना की. भाइयों ने भी बहनों की रक्षा के साथ उनके सुख व दुख में साथ निभाने की शपथ ली. वहीं, वैदिक यज्ञों के साथ ब्राह्मणों द्वारा भी पूजा अर्चना कर कच्चे सूते का बंधन ग्रामीणों को बांधा गया. वहीं, सावन पूर्णिमा को लेकर भी शिवभक्तों ने विशेष पूजा-अर्चना की. भक्तों द्वारा भगवान शिव पर जलाभिषेक कर पुष्प, बेलपत्र व रोली अर्पण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

