उधारी में सामान नहीं देने पर हुआ विवाद प्रतिनिधि, गुरारू. स्थानीय थाना क्षेत्र के पथरा गांव में बकाया रुपये के विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया है. यह मामला शनिवार की दोपहर की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, पथरा गांव निवासी दुकानदार उदय प्रसाद अपनी दुकान पर बैठकर दुकानदारी चला रहे थे. इस दौरान पथरा गांव के युवक नागमणि प्रसाद दुकानदार की दुकान पर पहुंचे. युवक ने दुकानदार से उधारी में समान मांगने लगा. दुकानदार ने उस युवक से पिछले उधारी का पैसा मांगने लगा. इस बात पर युवक ने दुकानदार पर आक्रोशित होकर गाली-गलौज करने लगा. इस दौरान दुकानदार और ग्राहक युवक के बीच में स्थिति बिगड़ते लगी. दुकानदार ने युवक के परिजनों को फोन कर इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद युवक के घर के लोग दुकान पर पहुंचे और मामला को शांत कराया. इस घटना के बाद कुछ ही देर में युवक अपनी कमर में पिस्टल लेकर दुकान पर पहुंचा. वापस आकर फिर से गाली-गलौज और धमकी देने लगा. हंगामा सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. इसी दौरान नागमणि ने पिस्टल निकालकर दुकानदार को डराने की कोशिश की. इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने की है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि पिस्टल को जब्त कर लिया गया है. युवक फरार चल रहा है. इस मामले को लेकर जांच की जा रही है. जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

