कार्यक्रम स्थल पर 24 घंटे पेट्रोलिंग जारी
होटल, गेस्ट हाउस के साथ ही गाड़ियों की हो रही जांच
वरीय संवाददाता, बोधगया.
शुक्रवार को मगध विश्वविद्यालय कैंपस में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बोधगया क्षेत्र की सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है. बोधगया स्थित विभिन्न होटल, गेस्ट हाउसों के साथ ही गाड़ियों की जांच-पड़ताल भी सख्ती के साथ की जा रही है. इसके साथ ही मगध विश्वविद्यालय के आसपास के घरों व कैंपस स्थित हॉस्टलों व क्वार्टरों पर भी निगरानी रखी जा रही है. पीएम के कार्यक्रम स्थल के आसपास 24 घंटे पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है व अस्थायी थाना के माध्यम से टेंट, पंडाल व मंच निर्माण में जुटे कारिगरों पर भी नजर रखी जा रही है. बोधगया की सुरक्षा को लेकर बोधगया डीएसपी सौरभ जायसवाल ने बताया कि सुरक्षा जांच को लेकर सभी एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. कार्यक्रम स्थल से लेकर बोधगया क्षेत्र की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गयी गयी है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर विभिन्न पहलुओं पर काम जारी है. उन्होंने बताया कि बोधगया में आवाजाही करने वाली गाड़ियों की भी जांच की जा रही है व जल्द ही शुक्रवार के लिए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

