गया जी. जिला कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह का स्थानांतरण पटना निदेशालय में किया गया है. उनकी जगह पर नये डीएओ संजीव कुमार ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. डीएओ कार्यालय में कार्यरत कर्मियों ने उनका स्वागत किया. फूलों का गुलदस्ता भेंट किया गया. बरसात के मौसम में खरीफ मौसम का समय है. नये डीएओ ने कहा कि उनके लिए यह नया जिला है, पर समय के साथ चुनौतियों को निबट लेंगे. और, बेहतर कार्य करके कृषि के क्षेत्र में जिला की बेहतरी के लिए भी काम करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

