गया. नगर प्रखंड स्थित कंडी जय भीम क्लब में रविवार को देव शारदे लॉर्ड बुद्धा सेवा संस्थान द्वारा संत गाडगे बाबा की जयंती समारोह पूर्वक उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष बृज कुमार दास ने की. मुख्य अतिथि संस्थान के सचिव सह जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति बीस सूत्री के सदस्य, जदयू नेता डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि संत गाडगे का जन्म 1876 को महाराष्ट्र के गाड़ेगी वाली गांव में हुआ था. उन्होंने अपना जीवन गरीबों और दलितों को उठाने के लिए समर्पित कर दिया और एक समाज सुधारक के रूप में जाने जाते रहे हैं. कार्यक्रम में शिव कुमार दास,पूर्व जिला परिषद बेबी कुमारी, विपिन कुमार, राजीव कुमार, कृष्ण भारती, पंच भोला मालाकार इत्यादि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है