19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानव तस्करी के खिलाफ आरपीएफ का अभियान ला रहा रंग, बच रहा बचपन

जंक्शन पर सात महीने में करीब 200 बच्चे किये गये रेस्क्यू

प्रभात खबर खास

फ्लैग : जंक्शन पर सात महीने में करीब 200 बच्चे किये गये रेस्क्यूफोटो-गया- रोहित-254- बच्चों के साथ आरपीएफ की टीम फाइल फोटो.

संवाददाता, गया जी

मानव तस्करी के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल का अभियान में रंग ला रहा है. यहीं कारण है किया गया जंक्शन पर हर झारखंड, बंगाल, गया, पटना, मधुबनी, जयपुर, धनबाद, चतरा, नवादा, नालंदा, औरंगाबाद, कोडरमा व अन्य शहरों के बच्चों को रेस्क्यू किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ मानव तस्करी रोकथाम अभियान के तहत पिछले सात महीनों में करीब 200 से अधिक बच्चों को रेस्क्यू कर उनके परिजनों से मिला कर तस्करों से बचाने का काम किया है. बच्चों के रेस्क्यू के दौरान सामने आया कि कुछ बच्चे माता-पिता की डांट से परेशान होकर घर से भागे थे, जबकि कुछ बच्चे रोजगार की तलाश में गांव छोड़कर आये थे. सभी बच्चों को गया रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफॉर्म और परिसर से सुरक्षित बच्चों के साथ आरपीएफ की टीम बरामद किया गया. आरपीएफ की टीम की सतर्कता और सक्रियता के चलते मानव तस्करी की कई घटनाएं समय रहते रोकी जा रही है. अभियान के दौरान अबतक पांच बाल तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

आरपीएफ की विशेष टीम कर रही निगरानी

डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि गया सहित अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर मानव तस्करी के खिलाफ एक स्पेशल टीम गठित की गयी है. यहीं नहीं, मानव तस्करी के खिलाफ सभी पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ जवानों को भी प्रशिक्षण दिया गया है.ताकि, कामकाज सही ढंग से किया जा सकें. इसी कड़ी में गया जंक्शन पर भी टीम गठित करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव के साथ-साथ इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, अजय तिग्गा, जावेद इकबाल, मोनिका सिंह सहित 20 चयनित जवान शामिल हैं. इस टीम की निगरानी आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव कर रहे हैं. यह टीम गया-कोडरमा, गया-पटना, गया-धनबाद, गया-डीडीयू और गया-किऊल रेलखंडों पर लगातार अभियान चला रही है.

क्या कहते हैं सीनियर कमांडेंट

बच्चों की तस्करी रोकने को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर विशेष टीम गठित की गयी है. अबतक 200 से अधिक बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. वहीं पांच बाल तस्करों की गिरफ्तारी भी की गयी है. सीनियर कमांडेंट ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. अच्छे कामकाज करनेवाले पुलिस अधिकारी व जवानों को सम्मानित भी किया जायेगा.

जेथिन बी राज, आरपीएफ सीनियर कमांडेंट, डीडीयू B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel